पर्यावरण दिवस में कहाँ लगाए पैसा और कैसे बढ़ाये अपनी आय

इस ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएँ हैं, और इन आकाशगंगाओं में अरबों ग्रह हैं, लेकिन एक हमारा पृथ्वी ही जहाँ जीवन है । इसी जीवन को जीवंत बनाये रखने के लिए जरुरी है हम इस पृथ्वी और इसके पर्यावरण को शुद्ध और पवित्र बनाये रखें इसी उद्देश्य के लिए हर साल 5 जून को हम विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।

ये पृथ्वी ये पर्यावरण हमें वो सब कुछ देते हैं जो हमें  चाहिए, हम हर तरह से इसका उपभोग कर रहे है अब हमारी बरी है कि हम भी इसके लिए कुछ करे, ये है वो तरीके जिनसे हम पर्यावरण को कुछ दे सकते हैं

हम पेड़ पौधों के प्रति धन्यवाद का भाव रखे, उन्हें जितना हो सके संरक्षण दें, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें, दिन में कम से कम एक घंटे मोबाइल ,टैब ,टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग पूरी तरह से बंद रखें,कार पूलिंग करें या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें, बारिश के पानी का संरक्षण(Rain Harvesting ) करें, और जितना हो सके उतना वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों को उपयोग करे इसलिए हमें सौर, पवन, या भूतापीय ऊर्जा की ओर मुड़ना चाहिए क्योंकि वे पर्यावरण के अनुकूल हैं और इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

जब बात आती है वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग की तो जहाँ ये पर्यावरण को तो बचाता ही है साथ में आपके आर्थिक-वित्तीय जीवन को भी मजबूत बना सकता है क्या आपने कभी ये सोचा है, यदि नहीं तो ये पोस्ट आज आपके लिए ही है.
Invest in green energy on Environment day

दुनिया धीरे-धीरे ऊर्जा के इन वैकप्ल्पिक संसाधनों की ओर बढ़ रही है और कई कंपनियाँ पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने की योजना बना रही हैं और योगदान दे रही हैं।

हरित ऊर्जा के साथ कई भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं क्यों न हम ऐसी कंपनियों में इन्वेस्ट करें जिसमे विकास के अवसर है जब कंपनी विकसित होगी तो इसके शेयर के भाव भी मज़बूत होंगे और आपकी अपनी वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी तो आइए भारत में शीर्ष हरित ऊर्जा शेयरों को देखते हैं,

लेकिन इसके पहले एक बात समझ लें और जान ले कि इस पोस्ट के आधार पर आप इन कम्पनियो पर अपना पैसा ना लगा दे क्योंकि ये पोस्ट बहुत ही साधारण एवं सिर्फ औरसिर्फ जानकारी साझा करने के लिए है कोई निवेश कि सलाह नहीं ,आपको एक रास्ता दिखा है उसे जांचे परखे और अपने किसी वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह मशविरा करके ही निवेश करे अन्यथा लाभ कि जगह हानि भी हो सकती है। 

पोस्ट में दी गयी कम्पनिया वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है और इनके शेयर में आप निवेश कर सकते हैं कारण आने वाला समय वैकल्पिक  संसाधनों का है और इस क्षेत्र से जुडी हुयी कंपनियों के विकास पर्याप्त सुअवसर हैं ,आप अपना खुद का विश्लेषण करे और मार्ग चुने हम ना तो किसी कंपनी को अच्छा मान रहे और ना ही बुरी। 

LIST OF RENEWABLE ENERGY STOCKS IN INDIA

NAME

MARKET CAP (RS. IN CR.)

1Y RETURN (%)

1Y RETURN VS NIFTY (%)

NET INCOME (RS. IN CR.)

TOTAL DEBT (RS. IN CR.)

RETURN ON INVESTMENT (%)

TAYLORMADE RENEWABLES LTD

263.26

2,052.26

2,048.36

0.17

3.71

3.66

KPI GLOBAL INFRASTRUCTURE LTD

1,729.19

90.29

86.39

44.62

352.30

15.88

KP ENERGY LTD

419.15

62.16

58.27

18.4

28.24

16.9

NHPC LTD

43,243.87

27.45

23.56

3,523.57

26,095.95

6.43

SJVN Ltd

13,086.22

12.63

8.74

989.8

6,906.15

6.05

KKV Agro Powers Limited

53.34

4.43

0.54

1.19

5.35

8.57

Zodiac Energy Ltd

164.70

-12.54

-16.44

5.48

17.06

14.17

BF Utilities Ltd

1,235.12

-14.39

-18.28

50.83

1,526.82

13.72

Energy Development Company Ltd

80.28

-17.63

-21.53

8.71

135.60

10.37

Surana Solar Ltd

93.98

-23.34

-27.23

0.84

10.38

2.11

Jaiprakash Power Ventures Ltd

3,975.01

-23.84

-27.73

107.48

5,050.36

4.29

Orient Green Power Company Ltd

705.68

-24.69

-28.58

34.98

1,215.62

9.24

WAA Solar Ltd

49.59

-25.72

-29.61

7.26

114.92

6.24

Indowind Energy Ltd

123.97

-28.78

-32.68

0.13

56.06

0.7

Websol Energy System Ltd

308.83

-34.18

-38.08

9.67

36.47

5.59

Tarini International Ltd

7.03

-34.26

-38.15

1.48

8.51

4.45

Gita Renewable Energy Ltd

32.37

-52.37

-56.27

2.38

26.44

5.61

Urja Global Ltd

447.27

-54.31

-58.20

0.79

5.88

0.82

Adani Green Energy Ltd

150,839.49

-67.86

-71.76

489

52,832.00

5.6

Agni Green Power Ltd

36.63

-3.89

0.22

12.20

3.45

 Source of table :- https://www.tickertape.in/blog/renewable-energy-stocks-in-india

जनवरी 2025 से GSTR-1/ GSTR-1A भरना हुआ और कठिन, HSN कोड में दिखाई गयी value को GSTR -1 टेबल 12 से मैच करना होगा

 जनवरी 2025 से, GSTR-1/1A में HSN कोड रिपोर्टिंग का चरण- III लागू किया जाएगा। 1. एचएसएन कोड की मैनुअल प्रविष्टि की अनुमति नहीं दी जाएगी, कर...