इस ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएँ हैं, और इन आकाशगंगाओं में अरबों ग्रह हैं, लेकिन एक हमारा पृथ्वी ही जहाँ जीवन है । इसी जीवन को जीवंत बनाये रखने के लिए जरुरी है हम इस पृथ्वी और इसके पर्यावरण को शुद्ध और पवित्र बनाये रखें इसी उद्देश्य के लिए हर साल 5 जून को हम विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।
ये पृथ्वी ये पर्यावरण हमें वो सब कुछ देते हैं जो हमें चाहिए,
हम हर तरह से इसका उपभोग कर रहे है अब हमारी बरी है कि हम भी इसके लिए कुछ करे, ये है वो तरीके जिनसे हम पर्यावरण को कुछ दे सकते
हैं
हम पेड़ पौधों के प्रति धन्यवाद का भाव रखे, उन्हें जितना हो सके संरक्षण दें,
प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें,
दिन में कम से कम एक घंटे मोबाइल ,टैब ,टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग पूरी तरह से बंद रखें,कार पूलिंग करें या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें, बारिश के पानी का संरक्षण(Rain Harvesting ) करें, और जितना हो सके उतना वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों को
उपयोग करे इसलिए हमें सौर, पवन, या भूतापीय ऊर्जा की ओर मुड़ना चाहिए क्योंकि वे
पर्यावरण के अनुकूल हैं और इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।