करोड़पति बनना है तो इस मूलमंत्र को समझना बहुत जरूरी | इसे समझ गए तो करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा आपको

एक बड़ी पुरानी कहावत है कि "पैसा पैसे को खींचता है " लेकिन ये तभी सच हो सकता है जब आप पैसे का सही उपयोग करना जानते होंगे अन्यथा कुछ ऐसा ही होगा जैसा इस लडके के साथ हुआ :- 

एक ग्रामीण लड़के ने इस मुहावरे को सुना -पैसा पैसे को खींचता है,वह शहर कमाने के लिए आया और एक सेठ के खुले लॉकर को बहुत सिक्कों के साथ भरा हुआ देखा,उसने लॉकर में अपना सिक्का फेंका और बाहर खड़ा हो गया। सेठ उसे देख रहा था,कुछ मिनटों के बाद लड़का हैरान था।  

सेठ ने उससे पूछा कि क्या हुआ ?

लड़के ने कहा कि वह अपने सिक्के के लिए इंतज़ार कर रहा है जो कुछ और सिक्के लाएगा क्योंकि पैसा पैसे को खींचता है

सेठ हंसा और बोलै कि "मेरे सिक्के अधिक थे इसलिए वे तुम्हारे एक अकेले सिक्के को घसीट ले गये"

कहने का मतलब ये है कि पैसे को सही से इस्‍तेमाल करना सीखें अर्थात उसे सही जगह पर रखना सीखें. सही जगह रखने का अभिप्राय ये है कि उसे उन जगहों पर निवेश करें जहाँ से आपको बेहतर आय (Return ) मिले।

पहले तो पैसा कामना आसान नहीं है और फिर पैसे से पैसा बनाना और भी कठिन है लेकिन  ये इतना मुश्किल भी नहीं यदि आप चक्रवृद्धि ब्याज की ताकत को जानते है तो ये काम आपके लिए ये आसान हो जाता है।  

हमने अपनी पिछली पोस्ट में कहा था की यदि आप लंबे समय तक और कम उम्र से ही सही जगह पर थोड़ी थोड़ी बचत करें, तो कुछ सालों में आपका करोड़पति होने का सपना पूरा हो सकता है, आईये जानते है कि चक्रवृद्धि ब्याज है क्या और ये कैसे काम करता है ?

आप बचत करना बंद भी कर दें,पैसा फिर भी बढ़ता रहेगा -जाने कैसे?

                                        


काल करे सो आज करआज करे सो अब ।
पल में परलय होएगीबहुरि करेगा कब ॥

जी हाँ जो काम करना है उसे जितनी जल्दी शुरू कर दिया जाये उतना ही अच्छा होता है कारण  जब हम कोई काम जल्दी शुरू करते है तो हमारे पास उस काम की योजना बनाने के लिए ,उसे पूरा करने के लिए पर्याप्त समय होता है और यदि काम करते समय कुछ गलतियां भी हो जाये तो उन्हें सुधारने के लिए भी समय मिल जाता है इसलिए कहा जाता है कि कभी भी किसी भी काम को कल पर मत छोड़ोजो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो ।

अब जब ये मामला हमारे जीवन की वित्तीय समस्यायों से सम्बंधित हो तो और भी अच्छा होगा कि वित्तीय आत्मनिर्भरता जितनी जल्दी पा ली जाये  उतना ही हमें अपने जीवन को जीने का समय मिल जाता है वरना  सारी ज़िंदगी कमाने धमाने  में ही निकल जाती है.

तो आईये आज इस बात पर चर्चा करते है कि निवेश या बचत की आदत जल्दी डाल लेने से क्या फायदे हैं:-

Income on which no tax payable in india किस आय पर कोई कर नहीं लगता है?

The mere mention of "income tax" can induce stress in many individuals who constantly seek ways to save money. Income tax is a tax...