डरने की नहीं सावधानी की जरूरत है, क्या हुआ जो 2000 का नोट चलन से हुआ बाहर ,

रिज़र्व बैंक ने 2000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया है,ऐसे में घर में रखे आपके 2000  के नोटों का अब क्या होगा,अब आपको क्या करना है? आपके पास 2000 के जो नोट रखें है क्या इन्हे भी बैंक में आपको जमा करना है और कब तक करना है , क्या ये नोटबंदी का दूसरा चरण है या कुछ और? आईये जानें 2000 के नोट प्रतिबन्ध से जुड़े सवालों के जवाब:- 

1.  रिज़र्व बैंक ने 2000 के नोट बंद करने का ऐलान कब किया ?

शुक्रवार, 19  मई को भारतीय रिजर्व बैंक ने  घोषणा की, कि 2,000 रुपये के नोटों को चलन बंद किया जायेगा। 

2. 2000 का नोट कब से बंद होगा ?

केंद्रीय बैंक ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा मने जायेंगे और तब चलन में बने रहेंगे.

3.  चलन में बंद किये जायेंगे किन्तु वैध बने रहेंगे का क्या मतलब है 

इसका मतलब ये है कि यदि आप अपने खाते से पैसा निकालने जायेंगे तो अब कोई भी बैंक 2000 के नोट आहरण के रूप में नहीं देगा और ये तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है किन्तु 2000  के नोट 30 सितम्बर 2023 तक आपसी लेनदेन में वैध मुद्रा  बने रहेंगे और आप इन्हे अपने खाते में जमा करा सकते है या किसी और को मूल्य चुकाने के लिए दे सकते हैं 

4.    इन नोटों को बैंक में कब तक जमा करा सकते है और कितने मूल्य तक के जमा करा सकते हैं 

इन्हे आप 30 सितम्बर 2023 तक जमा करा सकते हैं और इन्हे जमा करने की कोई भी ऊपरी सीमा तय नहीं की गयी है जैसा कि नोटबंदी में 2,50,000  तक की सीमा तय हुयी थी। हाँ ये ध्यान रखे कि यदि ये आपकी ITR आय या अन्य आर्थिक स्थिति से ज्यादा होगी तो आप सदेंह के घेरे में होंगे.

 जमा कराते समय बैंक आपसे आपके खाते की केवाईसी पूरी करने को कह सकता है या फिर किसी ऐसे पहचान पत्र की मांग कर सकता है जो कि मान्य हो। नोट बदलवाते समय आपको एक फॉर्म भरना होगा जो ऐसा होगा: 

2000 currency note ban


5. क्या सामान्य लेनदेन के लिए ₹2000 के नोटों का उपयोग किया जा सकता है?

हाँ।अपने लेन-देन के लिए ₹2000 के नोटों का उपयोग जारी रख सकते हैं और उन्हें भुगतान के रूप में प्राप्त भी कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें 30 सितंबर, 2023 को या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करना या बदल आपके लिए श्रेयस्कर होगा . 

6. एक बार में कितने मूल्य तक के २००० वाले नोट बद्लाये जा सकते हैं ?

एक बार में 20000  रूपये तक ही बद्लाये जा सकते हैं यानि कुल 10 नोट। 

7. मेरे पास 20000 से ज्यादा 2000 के नोट हैं मैं इन्हे कैसे बदलूँ ?

इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक में खाता होना जरुरी होग।  आप अपने खाते में नोट बिना किसी सीमा के जमा करा सकते हैं और जब जरुरत हो निकाल लें, निकालने पर बैंक आपको 2000 के नोट अब नहीं दे सकते है तो अपन आप ही अन्य नोट मिलेंगे  

8. नोट कब से बद्लाये जा सकते हैं और  कहाँ से बद्लाये जा सकते हैं 

रिज़र्व बैंक के अनुसार 23 मई 2023 से ये नोट बद्लाये जा सकते हैं, इन्हे किसी भी बैंक की शाखा से, या रिज़र्व बैंक के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से बदला जा सकता है। 

9. नोट बदलवाने के लिए क्या बैंक में आपका खाता होना जरुरी है ?

नहीं, आपका बैंक का ग्राहक होना जरुरी नहीं है । आप एक गैर-खाताधारक के रूप में भी किसी भी बैंक शाखा में एक बार में ₹20,000/- की सीमा तक ₹2000 के नोट बदलवा सकते है। 

10. यदि कोई बैंक ₹2000 के बैंक नोट को बदलने/जमा करने से मना कर दे तो क्या करे ?

यदि बैंक ऐसा करने से मना कर दे तो बैंक में अपनी शिकायत दर्ज़ कराये और यदि बैंक 30 दिन के अंदर जवाब न दे या फिर  यदि आप  बैंक द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं है, तो रिज़र्व बैंक -की "एकीकृत लोकपाल स्कीम" के तहत अपनी शिकायत दर्ज़ कराये जिसमे रिज़र्व बैंक आपको समाधान देगा ।


How to change Company name in India | How to Change Your Company Name |

A business may decide to rebrand for a variety of tactical reasons. Aligning the company's branding with its changing business goals, wh...